अगर हो रही हैं ये बीमारियां, तो टॉक्सिंस को शरीर से बाहर निकलना बन जाएगा मुश्किल!
किडनी शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। ये मुट्ठी के आकार का अंग होता है, जो रिब केज (Rib cage) के नीचे स्थित होता है। स्पाइन के दोनो तरह किडनी होती है। हेल्दी बॉडी के लिए किडनी बहुत जरूरी है। किडनी शरीर से वेस्ट प्रोडक्ट, अधिक मात्रा में पानी और अन्य गंदगी को बाहर करने का काम करती है।